¡Sorpréndeme!

AIADMK की निष्कासित MP शशिकला ने पूछा, जयललिता के बारे में सच क्या है?

2016-12-05 159 Dailymotion

तमिलनाडु की सीएम जयललिता मौत से संघर्ष कर रही हैं। बीती रात दिल का दौरा पड़ने से उन्हें सीसीयू में भर्ती कराया गया। ECMO के जरिए उन्हें बचाने की कोशिश जारी है। लेकिन इन सबके बीच एआइएडीएमके से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जयललिता के सेहत के बारे में सही जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है।