¡Sorpréndeme!

नहर में बहते मिलने नोट, पकड़ने को मची मारा मारी

2016-12-05 106 Dailymotion

देश में नोटबंदी के बाद कालाधन धीरे धीरे बाहर आ रहा है। बंद हो चुके नोटों को कोई जला रहा है तो कोई नदी में बहा रहा है। ऐसा ही एक मामला सोमवार सुबह हल्‍द्वानी के कालाढूंगी क्षेत्र में भी सामने आया है। यहां नहर में एक हजार और पांच सौ रुपये के कई पुराने नोट बहते मिले। इन्‍हें लेने के लिए लोग नहर में उतर आए।