¡Sorpréndeme!

सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास मिली सुरंग

2016-12-01 429 Dailymotion

क्या सांबा सेक्टर में मंगलवार को मारे गये तीन आतंकी सुरंग के जरिये पाक से भारत में आये थे? सांबा के चमलियाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेत में 80 मीटर लंबी एक सुरंग मिली है. बीएसएफ जांच में जुटी है कि कहीं ये आतंकी रामगढ़ सेक्टर के चमलियाल इलाके में बनी इस सुरंग से तो भारतीय सीमा में नहीं आये थे? यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 75 से 80 मीटर दूर है। आइजी बीएसएफ डीके उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सुरंग के बारे में बताया।