नोटबंदी पर चल रहे हंगामे के बीच सरकार ने आज से संसद की कैंटीन को भी कैशलेस कर दिया। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसका उद्घाटन किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन को कैशलेस बनाने की पहल करने के लिए कहा, और इसके बाद संसद भवन की कैंटीन और सेल काउंटर पर स्वाइप मशीन लगाने की तैयारी शुरू हो गई। मात्र एक दिन में, जी हां, पीएम ने मंगलवार को ऐसी घोषणा की, और बुधवार को स्वाइप मशीन संसद की कैंटीन में स्थापित कर दी गई है।