¡Sorpréndeme!

राबड़ी देवी का आपत्तिजनक बयान,'नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें'

2016-11-29 3,306 Dailymotion

पूर्व मुख्यमंत्री और आजेडी नेता राबड़ी देवी ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपने साथ अपने घर ले जाएं भाजपा के नेता सुशील मोदी जी और अपनी बहन से उनकी शादी करा दें। राबड़ी ने जिस लहजे में यह कहा है उससे उनकी खीझ साफ दिख रही थी। आजतक तो राबड़ी पीएम पर ही बरसती रही थीं लेकिन आज उन्होंने एेसा तेवर दिखाकर बिहार के महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। राबड़ी देवी पहले भी एेेसे बयान देती रही हैं, लेकिन आज उन्होंने नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा और उनपर भी छींटाकशी की।