¡Sorpréndeme!

जम्मू-कश्मीर: नगरोटा में आर्मी यूनिट पर आतंकी हमला

2016-11-29 161 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। सोलह कोर मुख्यालय नगरोटा के निकट सेना की 166 मीडियम आर्टीलरी रेजीमेंट पर हुए इस फिदायीन हमले में सेना के एक जेसीओ समेत तीन जवान घायल हो गए हैं। भारी मात्रा में हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों ने सुबह पौने छ्ह बजे नगरोटा हाइवे के पास रेजीमेंट के गेट पर ग्रेनेड दाग कर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस फिदायीन हमले में आतंकी श्रीनगर की तरफ हाईवे से आए। 2-3 आतंकी होने की आशंका है। सेना ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया और इलाके को खाली कराया गया।