¡Sorpréndeme!

माछिल एनकाउंटर पर शिवसेना के सरकार से तीखे सवाल

2016-11-22 115 Dailymotion

नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर आतंकियों की कायराना हरकत सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के माछिल में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए। एक जवान के शव के साथ बर्बरता भी की गई है। घटना 11 बजे सुबह की है. आर्मी को जानकारी मिली थी कि घुसपैठ हो सकती है. इसी दौरान जब तीन जवान पेट्रोलिंग पर जा रहे थे तो घात लगाए आतंकियों ने उन पर हमला किया. इस दौरान वे एक सैनिक का सिर काटकर अपने साथ ले गए. यह जवान राष्ट्रीय राइफल्स का था. इसके बाद उस जगह पर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। संजय राउत ने इस घटना पर सरकार पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि सरकार बताए कि वह कब इसका बदला लेगी।