¡Sorpréndeme!

जब तक दूसरी तरफ से न हो फायरिंग, हम नहीं चलाते गोलीः पर्रिकर

2016-11-21 42 Dailymotion

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को मझगांव डाकयॉर्ड में 60% स्वदेशी बनावट वाले वॉरशिप 'आईएनएस चेन्‍नई' को देश को सौंपा। रक्षा मंत्री ने इस अवसर को भारतीय नौसेना के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सीमा पर बढ़ रहे तनाव पर कहा कि जब तक दूसरी तरफ से फायरिंग न हो रही हो तब तक हमारी तरफ से गोली नहीं चलती लेकिन फायरिंग करने पर उसका माकूल जवाब दिया जाता है।