¡Sorpréndeme!

इंदौर-पटना ट्रेन पटरी से उतरी, मृतको की संख्या 90 के पार

2016-11-20 1,184 Dailymotion

इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस (19321) रविवार तड़के तीन बजकर दस मिनट पर कानपुर- झांसी रेल खंड के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रेन की 14 बोगी के पटरी से उतर जाने के चलते कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस हादसे में GS,GS,A1,B1, B2, B3, BE,S1,S2,S3, S4, S5,S6 कोच को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।