¡Sorpréndeme!

असम के तिनसुकिया में सेना के काफिले पर हमला, तीन जवान शहीद

2016-11-19 221 Dailymotion

असम के तिनसुकिया जिले में शनिवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने सेना के काफिले को आईईडी धमाके जरिये उड़ा दिया. इस धमाके में तीन जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए. ये घटना तिनसुकिया के दिगबोई के पास पेनगेरी इलाके में सुबह करीब 5.30 बजे हुई है. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सेना के मुताबिक सात जगहों पर आईईडी धमाके हुए हैं. धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने हालांकि जवाबी कार्रवाई की, लेकिन अभी तक किसी उग्रवादी के मारे जाने की खबर नहीं है। असम के मुख्यमंत्री सरबंदा सोनोवाल ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसमें शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।