¡Sorpréndeme!

स्ट्रेचर न मिलने पर पति को घसीटने पर मजबूर हुई महिला

2016-11-18 270 Dailymotion

आंध्रप्रदेश में अनंतपुर के गुंटकाल सरकारी अस्पताल में गुरुवार को मानवता को तार-तार करने वाली घटना सामने आई। अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर एक लाचार महिला को अपने पति की बांह पकड़कर वार्ड में एडमिट कराने के लिए घसीटना पड़ा। वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि कई लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन कोई भी उस महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया। इस दर्दनाक तस्वीर से कुछ दिन पहले कालाहांडी की घटना ताजा हो गई जब दीना माझी एंबुलेंस न मिलने पर पत्नी को कंधे पर लादकर गांव के लिए निकल पड़ा था।