¡Sorpréndeme!

नए नोट छोड़ सकते हैं रंग, रंग नहीं निकला तो नोट नकली: दास

2016-11-15 389 Dailymotion

नए नोटों को लेकर लागातार चल रहे विवाद और सवालों का जवाब देने के लिए वित्त सचिव शक्तिकांत दास मंगलवार को मीडिया से रूबरू हुए, उन्होंने नए नोटों को लेकर चल रही अफवाहों को खारीज किया और इसपर सख्त कार्रवाई करने की त कही। साथ ही उन्होंने कहा कि नए नोट रंग नहीं छोड़ते तो वो नकली नोट हैं।