¡Sorpréndeme!

नोट बैन: PM मोदी ने देर रात अपने आवास पर बुलाई बैठक

2016-11-14 203 Dailymotion

देश में बड़े नोट बैन करने के बाद जनता को हो रही दिक्कतों को देखते हुए पीएम मोदी ने रविवार देर रात मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा दी है। अब अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों, शमशान घाट, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देते हुए सरकार ने रविवार को एटीएम से धनराशि निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला किया। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अब एटीएम से हररोज निकासी की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है।