¡Sorpréndeme!

आदिवासी नेता हत्या मामले की जांच अब CID करेगी

2016-11-11 48 Dailymotion

आदिवासी नेता की हत्या के मामले की जांच अब स्थानीय पुलिस की जगह सीआइडी करेगी। छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी नक्सल डीएम अवस्थी ने प्रेस को बताया इस मामले की विवेचना स्थानीय पुलिस ने सीआइडी को ट्रांसफर की गई है। विवेचना में सारे बिंदुओं की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में टंगिया ग्रुप के लीडर सोमनाथ की हत्या के मामले में पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर और जवाहर लाल नेहरू विवि की अर्चना प्रसाद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पहले ही प्रोफसरों और नक्सली नेताओं ने गांव वालों को छह महीने पहले नक्सलियों की ओर से जान से मारने की धमकी का जिक्र किया था। इसके बाद सोमनाथ की हत्या हो गई।