¡Sorpréndeme!

बरेली में कालेधन का बड़ा खुलासा

2016-11-10 2,773 Dailymotion

यूपी के बरेली में बुधवार को कालेधन का एक बड़ा खुलासा देखने को मिला। यहां सीबीगंज के परसा खेड़ा में रोड पर 500-1000 के कटे फटे नोट मिलने से सनसनी फैल गयी। । इस कतरन को बोरों में भरकर लाकर यहां जलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और आरबीआई टीम ने सभी कटे नोटों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है। बता दें कि नोटों की जलती खेप शहर के एक बड़े उद्योगपति की फैक्ट्री के सामने मिली है। बरेली पुलिस का दावा है कि मंगलवार आधी रात के बाद करोड़ों की काली कमाई को सफेद करने का कोई विकल्प न देख किसी कारोबारी ने पहले मशीनों से नोटों के जखीरे की कतरन कराई और फिर रोड नंबर दो पर तीन बोरों में भरकर आग के हवाले करा दिया। जली और बची कतरन से अनुमान लगाया जा रहा है कि रकम कई करोड़ रही होगी। फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है और फील्ड यूनिट ने जले नोटों के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिये हैं।