¡Sorpréndeme!

'प्रदूषण के मसले पर गंभीरता से काम कर रही हैं दिल्ली सरकार'

2016-11-07 71 Dailymotion

देश की राजधानी दिल्ली में संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक है। यहां पर दो-दो सरकारें हैं। इसके बावजूद हफ्ते भर से लोगों को सांस लेने के लिए साफ हवा मयस्सर नहीं है। स्मॉग से वायु प्रदूषण जिस खतरनाक स्तर पर चला गया है, उससे न्यू डेलही तेजी से जानलेवा यानी न्यू डेडली में तब्दील हो रही है। उधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि प्रदूषण और स्मॉग के मसले पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है।