¡Sorpréndeme!

60 किमी तक पत्नी के शव को लेकर भटकता रहा शख्स

2016-11-07 118 Dailymotion

ओडिशा के कालाहांडी में दानामांझी की घटना के बाद हैदराबाद में एक बार इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भीख मांगकर अपना गुजारा वाला रामुलु नामका एक शख्स पैसे की कमी की वजह से अपनी पत्नी का शव घर नहीं ले पाया। दरअसल एंबुलेंस किराए पर लेने के लिए इस शख्स के पास पैसे नहीं थे तो वो हाथगाड़ी पर पत्नी के शव को रखकर अपने घर की ओर चल दिया। गाड़ी खींचते खींचते इसने 60 किमी की दूरी तय कर ली लेकिन दुर्भाग्यवश वह रास्ता भटक गया और अपने घर मेडक पहुंचने के बजाए विकाराबाद शहर पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि चार नवंबर की रात लिंगामपल्ली रेलवे स्टेशन के पास उसकी पत्नी कविता की मौत हो गई थी।