¡Sorpréndeme!

MLC को पीटने वाले मंत्री पवन पांडेय सपा से निकाले गये

2016-10-26 159 Dailymotion

समाजवादी पार्टी में उठा तूफान अभी शांत नहीं पड़ा है. आज यूपी सरकार में मंत्री पवन पांडे को प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पांडे पर MLC आशु पांडे को पीटने का आरोप है। पांडे को अखिलेश का करीबी माना जाता है। समाजवादी पार्टी से उन्हें 6 साल के लिए बाहर किया गया है। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे पवन पांडे को मंत्री पद से बर्खास्त करने को कहा है।