¡Sorpréndeme!

क्वेटा हमले पर बोले तारिक फतेह

2016-10-25 182 Dailymotion

पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग कैंप पर हुए आतंकी हमले में अब तक 57 कैडेट्स के मारे जाने की खबर है। इस हमले पर पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने जिन लोगों का इस्तेमाल बलूच लोगों के खिलाफ किया था उन्हीं आतंकियों ने पाकिस्तान के पुलिसवालों पर हमला किया। तारिक फतेह का कहना है कि यदि आप अपने घर में सांप पालेंगे तो वो एक दिन आपको ही डसेगा।