¡Sorpréndeme!

सपा से बर्खास्तगी के बाद बोले रामगोपाल यादव, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

2016-10-25 134 Dailymotion

समाजवादी पार्टी में चल रही आपसी कलह के बीच पार्टी से बर्खास्त किए राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की नेमप्लेट को अब दिल्ली के कॉपरनिक्स मार्ग पर स्थित सपा कार्यालय से हटा लिया गया है। अमर सिंह पर निशाना साधते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, "खोटे सिक्के ने असली सिक्के को बाजार से बाहर कर दिया है। कुछ लोगों को गलतफहमी है कि पैसे के बल पर चुनाव जीता जा सकता है। अगर ये नेता नहीं समझ पा रहे हैं तो ईश्वर भला करें।