¡Sorpréndeme!

कुछ बोला तो पीट दिया जाऊंगा: इमरान खान

2016-10-21 129 Dailymotion

निर्माता और निर्दशक करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज का विरोध कर रही शिवसेना की धमकियों के बाद कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने जियो मामी फेस्टिवल में पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री बैन करने पर अपना विरोध दर्ज कराया है। आमिर खान के भतीजे और बॉलिवुड ऐक्टर इमरान खान कुछ न बोलकर भी इशारों में बहुत कुछ बोल गए। उन्होंने कहा, मुझे कई मुद्दों पर अपनी राय रखनी है लेकिन अगर मैं अपनी राय बता देता हूं तो कुछ लोग आकर मेरे घर को जलाने लगेंगे। इमरान ने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि लोग मुझे धमकाएं या पीटें इसलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगा। मैं अपनी राय अपने तक ही सीमित रखूंगा।