¡Sorpréndeme!

मुक्तसर में गुरुद्वारा विवाद में चली गोली में तीन की मौत

2016-10-19 161 Dailymotion

पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव मल्लन में गुरद्वारे के कब्जे को लेकर दो गुटो में फाइरिंग हई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। गुरू गोबिंद सिंह की चरण छूह प्राप्त गुरूद्वारा रामसर पातसाही दस्वी पर कबजे को लेकर आज सुबह दो गुटो में जमकर खूनी झडप हुई जिसमें तीन निहंग सिंह की मौत हो गई वही तीन निहंग जख्मी हो गए इसके बाद भीड ने दो गाडियो को आग के हवाले कर दिया।