¡Sorpréndeme!

पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में 80 घर तबाह

2016-10-17 226 Dailymotion

रविवार को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सीमा से सटे किश्तवाड़ इलाके में तकरीबन 80 घर जलकर तबाह हो गए। फायरिंग में 15 गौशालाओं के भी जलने की खबर है। पीडीपी नेता फिरदौस टाक ने बताया कि किश्तवाड़ के सबसे प्रमुख गांव सुखनाई में मात्र चार घर बचे हैं बाकी सारे जलकर तबाह हो गए। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते है सरकार ने रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है। इसके अलावा राशन, दवाइयां, टेंट और कंबल को एअरफोर्स की मदद से वहां भेजा जा रहा है।