¡Sorpréndeme!

दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास, देखें पूरी खबर ‘60 सेकेंड’ में

2016-10-13 136 Dailymotion

MP के इटारसी में दुष्कर्म पीड़ित 11 साल की एक बच्ची ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। पीड़िता ने जेल से छूटे एक आरोपी के डर की वजह से यह कदम उठाया है। इटारसी के सरकारी अस्पताल में करीब 40 फीसदी झुलसी अवस्था में भर्ती छात्रा ने एसडीओपी को दिए बयान में कहा है कि, एक आरोपी जेल से छूट चुका है, दूसरा भी छूट जाएगा। हमेशा डर रहता है कि वे मुझे मार देंगे।