¡Sorpréndeme!

RSS का स्थापना दिवस आज, बदल गई संघ की यूनिफॉर्म

2016-10-11 85 Dailymotion

आखिरकार 90 साल बाद राष्ट्रीय स्वसंयवेक संघ का गणवेश बदल गया। संघ के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी के मौके पर आयेाजित समारोह में खाकी निकर की बजाय ब्राउन फुल पैंट में पथ संचलन किया। नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में चल रहे इस समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे। खाकी निकर संघ की यूनिफॉर्म में 90 साल से शामिल थी। इस तरह से इस संगठन में एक पीढ़ीगत बदलाव आएगा जिसे बीजेपी का वैचारिक मार्गदर्शक माना जाता है।