¡Sorpréndeme!

पाम्पोर ः EDI इमारत में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

2016-10-10 188 Dailymotion

पाम्पोर । श्रीनगर के पास पंपोर में JKEDI इमारत में दो से तीन आतंकियों के घुसने की आशंका है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। खबरों के अनुसार आज सुबह इस इमारत में फायरिंग हुई थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इमारत में एक धमाका भी हुआ है। इसके बाद इमारत में अाग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।