¡Sorpréndeme!

शहीद नितिन की अंतिम विदाई में रो पड़ा इटावा, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

2016-10-04 6,290 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 46 राष्ट्रीय राइफल्स में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के कांस्टेबल नितिन यादव का उनके पैतृक गांव नगला बरी में अंतिम संस्कार किया गया। पूरा गांव अपने लाल की शहादत पर जहां गमगीन है वहीं देश की रक्षा करते जान गंवाने वाले शहीद पर नाज भी कर रहा है। इस मौके पहुंचे कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने गमगीन घर वालों को 20 लाख की आर्थिक मदद के साथ नितिन के नाम पर गांव की सड़क व पार्क बनाने की बात कही।