¡Sorpréndeme!

उड़ी हमले में शहीद नायक को दी गई आखिरी विदाई, देखें पूरी खबर ‘60 सेकेंड’ में

2016-10-01 321 Dailymotion

उड़ी आतंकी हमले में भारत की कई मांओं ने अपने बेटे खोए और बीते दिनों हमले में घायल एक और जवान शहीद हो गया। बिहार का बेटा राजकिशोर अमर हो गया। राजकिशोर ने शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली और आज उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी गई।