¡Sorpréndeme!

फर्जीवाड़ा करने वाले ‘ डिस्को बाबा ’ का संगीतमय पुलिस इंट्रोगेशन देखिये

2016-09-28 305 Dailymotion

थाने में ठुकमा लगाकर पुलिसवालों को दिल बहला रहा ये कोई कलाकार नहीं बल्कि एक नंबर का ठग है जिसे पुलिस ने लोगों के साथ फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैदराबाद में गिरफ्तार हुआ ये शख्स अनवारुल्लाह खान यानि डिस्को बाबा के नाम से मशहूर है। जो पिछले कई वर्षों से लोगों को उनके क्लेश दूर करने का दावा कर पैसा ठगा करते थे। लेकिन, इस ठग डिस्को बाबा से पुलिस पूछताछ की जगह इस शातिर ठग से डिस्को लगवा रही है इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की जांच की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। जागरण न्यूज नेटवर्क ।