¡Sorpréndeme!

Watch Allahabad University professor catch six feet snake in central library

2016-09-28 7 Dailymotion

इलाहाबाद यूनीवर्सिटी के कैंपस में कल तब दिखा 'मैन वर्सेज वाइल्ड' प्रोग्राम जैसा नजारा, जब यहां की सेंट्रल लाइब्रेरी में निकल आया 6 फीट लंबा सांप। बस फर्क इतना था कि यहां स्‍नेक कैचर कोई वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर साहब बने। यह नजारा तब दिखा जब यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी के रीडिंग रूम में छह फिट लंबे सांप के दिखने के बाद स्‍टूडेंट्स में हड़कंप मच गया। एक प्रोफेशनल स्‍नेक कैचर की तरह वो सांप को लेकर बिल्‍डिंग से बाहर आए। प्रोफेसर की इस रूप को देखकर तमाम छात्र उनका वीडियो और फोटो लेने में जुट गए। बाद में प्रोफेसर सांप को लेकर फाफामऊ गए और वहां जंगल में सांप को छोड़ दिया गया।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm