¡Sorpréndeme!

पावर के नशे में सरपंच ने नर्स को जड़े थप्पड़

2016-09-23 599 Dailymotion

पंजाब में मोगा के एक प्राइवेट अस्पताल में सरपंच द्वारा स्टाफ नर्स को पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल सरपंच किसी मरीज का बिल बनवाने के सिलसिले में अस्पताल पहुंचा था, जहां स्टाफ नर्स ने उसे डॉक्टर का दस मिनट इंतजार करने के लिए कहा था। इतने में सरपंच उन पर अपनी पावर का रौब झाडऩे लगा। बाद में मामला बढ़ने पर सरपंच ने नर्स के साथ बदसलूकी की और मारपीट की ये पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।