¡Sorpréndeme!

उड़ी हमले पर भारत को जर्मनी और बांग्लादेश का खुला समर्थन

2016-09-20 779 Dailymotion

उड़ी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बिरादरी भारत के समर्थन में खुल कर बोल रही है। जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रांक वॉल्टर श्टाइनमायर के बयान को भारत स्थित जर्मन राजदूत मार्टिन ने ने दोहराते हुए कहा है कि भारत को पाक के खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि जिस देश में ये दहशतगर्द पनप रहे हैं, वो कैसे अपने आपको पाक साफ कह सकते हैं। इस धारणा का भी कोई मतलब नहीं है कि दो देशों के बीच तनाव का हवाला देकर आतंकवाद के जनक देशों के खिलाफ किसी तरह की पुख्ता कार्रवाई न की जाए। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के राजदूत ने भी नई दिल्ली के पक्ष में खुलकर बयान दिया है ।