¡Sorpréndeme!

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने दी थी पाकिस्तान को चुनौती

2016-09-20 569 Dailymotion

उड़ी में हुए आतंकी हमले से पूरा देश रोष में है..एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का दोहरा रवैया बेनकाब हुआ है। उधर यूएन जनरल असेंबली के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे पाक पीएम नवाज शरीफ उड़ी हमले पर पूछे गए सवाल से बचते नज़र आए। इस मौके पर अटल जी की एक कविता पूरे मामले सटीक बैठती है..सुनिए अटल जी की कविता मस्तक नहीं झुकेगा..