टॉम और जे़री का कैरेक्टर इतना प्रसिद्ध हो गया है कि हर कोई इस देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाता है। आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे है इसमें एक चूहा और बिल्ली के बीच खाने को लेकर जंग छिड़ी है..बिल्ली आगे बढ़कर खाने की कोशिश करते है तो चूहा उसकी थाली खींचकर ले जाता है.. और ये खेल चलता रहता है ताज्जुब की बात तो ये है कि बिल्ली ना तो चूहे पर हमला करती और ना ही उसे डराती है लेकिन दोनों के बीच खाने को लेकर प्यारी सी लड़ाई जारी रहती है..यकीन नहीं आता तो आप खुद ही ये वीडियो देख लीजिए...