¡Sorpréndeme!

देखें टॉम एंड जेरी की ये रोचक लड़ाई

2016-09-14 6 Dailymotion

टॉम और जे़री का कैरेक्टर इतना प्रसिद्ध हो गया है कि हर कोई इस देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाता है। आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे है इसमें एक चूहा और बिल्ली के बीच खाने को लेकर जंग छिड़ी है..बिल्ली आगे बढ़कर खाने की कोशिश करते है तो चूहा उसकी थाली खींचकर ले जाता है.. और ये खेल चलता रहता है ताज्जुब की बात तो ये है कि बिल्ली ना तो चूहे पर हमला करती और ना ही उसे डराती है लेकिन दोनों के बीच खाने को लेकर प्यारी सी लड़ाई जारी रहती है..यकीन नहीं आता तो आप खुद ही ये वीडियो देख लीजिए...