¡Sorpréndeme!

युवा भी शर्मा जाएंगे इस बुजुर्ग दंपत्ति का डांस देखकर

2016-09-14 1 Dailymotion

80 साल की उम्र आपकी ताकत और हड्डियां दोनों जवाब दे जाती हैं लेकिन टेक्सास के इस बुजुर्ग दंपत्ति का डांस देखने के बाद आप भी कहेंगे अगर हिम्मत है तो इन्सान दुनिया का कोई भी काम कर सकता है। दरअसल 80 साल का ये जोड़ा कनाडा के एक होटल में सिर्फ डांस करने के लिए घुस गया। उसके बाद जो हुआ उसका शायद आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। अपनी शादी के 80 साल पूरे होने के बाद बर्ट और कैरोल एन्ज्वॉय करने कनाडा के एक होटल में पहुंचे थे।