¡Sorpréndeme!

बिल्ली के बच्चे की बहादुरी देख दंग रह जाएंगे आप, वीडियो वायरल

2016-09-13 1,656 Dailymotion

आपने सुना होगा कि जब तक आप मुसीबत का मुकाबला डटकर नहीं करते है तब तक वो मुसीबत आपका पीछा नहीं छोड़ती। ऐसी ही एक मुसीबत इस बिल्ली के बच्चे पर आई है। एक पिंजरे में ये बेचारा दो पग्स के साथ फंस गया है। ये बेबी Pugs इस बेचारे पर लगातार भौंक रहे है। आखिरकार परेशान होकर इसने हिम्मत दिखाई और इन दोनों पर भारी पड़ गया।