¡Sorpréndeme!

कर्नाटक के गृहमंत्री ने कावेरी विवाद पर जारी हिंसा को लेकर दिया बयान

2016-09-12 38 Dailymotion

दो राज्यों के बीच कावेरी के जल विवाद पर उच्चतम न्यायालय की तरफ से दिए गए फैसले के बाद जो प्रदर्शन की चिनगारी भड़की है वह अब शांत होने का नाम नहीं ले रही है। कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर के मुताबिक शाम करीब 5 बजे के बाद ऐहतियाती कदम उठाते हुए बेंगलुरू शहर में धारा 144 लगा दी गई है।परमेश्वर ने आगे कहा,' हम यह बात जानते हैं कि हमारे साथ न्याय नहीं हुआ है। उसके बावजूद अगर कोई प्रदर्शन करना चाहता है तो वह शांतिपूर्वक प्रदर्शन करे।' उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए हमें पर्याप्त मदद की और पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की गयी। राज्य में हालात पर काबू पाने के लिए 15 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया। क्विक रिएक्शन टीम, रैपिड एक्शन फोर्स, सिटी आर्मड रिजर्व पुलिस, कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस की टुकड़ियों को शहर भर में तैनात किया गया।