¡Sorpréndeme!

Viral Video: छत से लटकते अजगरों की खतरनाक लड़ाई

2016-09-07 1,239 Dailymotion

जरा सोचिए, आप अपने दफ्तर या कहीं और घूमकर घर लौटें..और ताला खोलने से पहले ही दहशत से जड़ हो जाएं, क्योंकि आपके घर की छत से लटक रहे हैं दो अजगर, जो 'बेहद गुस्से में' नज़र आ रहे हैं। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में बसे एक परिवार के साथ सचमुच यही हुआ। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स ने अपने फेसबुक पेज पर इसका वीडियो शेयर किया है।