¡Sorpréndeme!

सुजाता काश! मैं तुम्हारी मदद कर पाती- सुषमा स्वराज

2016-09-02 94 Dailymotion

सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को अक्‍सर अजीबोगरीब सवालों से दो-चार होना पड़ता है। उन्‍होंने पीड़ितों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर ट्विटर पर अपनी अलग ही पहचान बना ली है। हाल ही में उन्‍होंने ने उस महिला की मदद भी की जो अपने हनीमून पर इसलिए नहीं जा पाई क्‍योंकि उसका पासपोर्ट खो गया था। मगर जब कोई उनसे अजीबोगरीब मुद्दों पर मदद मांगता है, तो उनके जवाब भी कमाल के होते हैं। इस बार सुषमा से एक शादी-शुदा महिला ने मदद मांगी है पर सुषमा ने लाचार होकर उसकी मदद से इनकार कर दिया। भारतीय महिला सुजाता कुवैत से बेटे के साथ अपनी मां के अंतिम संस्कार में आई थी। पर बुधवार को वापस कुवैत जाते समय एयरपोर्ट पर उसे एक चौंकाने वाली खबर मिली। सुजाता के पति ने बेटे को एक सेल्फी भेजी। इस तस्वीर में वह दूसरी महिला को गले लगाते हुए दिख रहा था। सुजाता ने ट्वीट कर सुषमा से मदद मांगी। उसने लिखा कि उसका पति उसे छोड़ने की धमकी दे रहा है। सुजाता के इस ट्वीट का सुषमा ने अपने तरीके से जवाब दिया। सुषमा ने ट्वीट किया कि "सुजाता- मेरी सहानुभूति आपके साथ है, लेकिन दुर्भाग्य से, इस तरह के गुमराह पतियों को सुधारने और सजा देने के लिए मेरे पास कोई पावर नहीं है।”

वक्‍त आ गया है कि लोगों को समझना चाहिए कि सुषमा विदेश मंत्री हैं। कई मुद्दे ऐसे हैं जिनपर वह कुछ नहीं कर सकतीं, भले ही वह करना क्‍यों न चाहें।