हैदराबाद। रियो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर लौटे भारतीय खिलाड़ियों के लिए हैदराबाद में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में ओलंपिक के भारतीय दल के एंबेस्डर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के हाथों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। साथ ही इन्हें हैदराबाद के डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन असोसिएशन के अध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ ने तोहफे में बीएमडब्ल्यू कार दिया। इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर, पी गोपीचंद, पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर व अन्य उपस्थित थे।