¡Sorpréndeme!

कौमी एकता दल के नेता मुख्तार अंसारी का नया दांव

2016-08-23 238 Dailymotion

समाजवादी पार्टी और कौमी एकता दल के फिर से करीब आने की सुगबुगाहट के बीच मंगलवार को मुख्तार अंसारी ने शिवपाल यादव से 45 मिनट लंबी मुलाकात की। ये मुलाकात विधानसभा में शिवपाल यादव के दफ्तर में हुई। इस मुलाकात के बाद मुख्तार अंसारी ने कहा की कौमी एकता दल अब समाजवादी पार्टी में विलय के खिलाफ है. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी, कौमी एकता दल से चुनाव में गठबंधन करती है तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा। हालांकि मुख्तार अंसारी ने दावा किया कि आज की उनकी मुलाकात उनके इलाके में बाढ़ को लेकर थी और पार्टी के गठबंधन या विलय के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई।