देश की जीवनदायिनी गंगा नदी इन दिनों खतरे का सबब बन रही है। गंगा नदी बीते एक हफ्ते से अपना रौद्र रूप दिखा रही है। गंगा नदी इलाहाबाद के साथ ही वाराणसी में भी खतरे का निशान पार कर चुकी है। वाराणसी में गंगा नदी के लिए खतरे का निशान 71.26 मीटर है। गंगा नदी यहां पर 71.51 मीटर पर बह रही है। अभी भी इसके जलस्तर में प्रतिघंटे एक सेंटीमीटर से वृद्धि जारी है।