¡Sorpréndeme!

Viral Video: ज्वालामुखी के पास तैरती लड़की ने उड़ाए होश

2016-08-16 2,255 Dailymotion

क्या आपने कभी किसी को ज्वालामुखी से फूट रहे लावे के साथ तैरते देखा है? नहीं देखा तो अब देख लीजिए इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। अमेरिका की 30 साल की महिला तैराक एलिसन टील प्रशांत महासागर के हवाई स्थित किलाउए ज्वालामुखी के पास तैरते हुए पहुंच गईं और फिर क्या हुआ आप खुद ही देख लीजिए..टील को लगा कि वो तैरकर इसके पास से गुजर जाएंगी, लेकिन जब लावा इनके पास गिरा तो इनकी सांसें थम गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्टंट को फोटोग्राफर पैर्रिन जेम्स ने कैमरे में कैद किया। एलिसन का दावा है कि ऐसा करने वाली वे पहली महिला हैं।