¡Sorpréndeme!

कश्मीर के हालात पर राजनाथ ने बुलाई बैठक, देखिए 60 सेकेंड में पूरी ख़बर

2016-08-16 62 Dailymotion

हिजुबल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की एनकाउंटर में मौत और उसके बाद शुरू हुई हिंसा के कारण घाटी में लगातार 39वें दिन कर्फ्यू जारी है। सोमवार को कश्‍मीर के आरीपंथन- बडगाम में तीन प्रदर्शनकारियों की उस समय मौत हो गई, जब सीआरपीएफ के एक वाहन को हिंसक भीड ने चारों तरफ से घेरते हुए आग लगाने की कोशिश की। वहीं सोमवार शाम को श्रीनगर के बटमालू में हुई हिंसा में भी एक युवक मारा गया था। श्रीनगर और अनंतनाग के अलावा बडगाम में प्रशासन ने एहतियातन कफर्यू लागू कर दिया है,जबकि वादी में अन्‍यत्र निषेधाज्ञाको सख्‍ती से लागू किया गया