¡Sorpréndeme!

Exclusive ओडिशा के कैबिनेट मंत्री ने पीएसओ से बंधवाए सैंडल

2016-08-16 44 Dailymotion

ओडिशा के कैबिनेट मंत्री जोगेंद्र बेहरा विवादों में घिर गए है। दरअसल, सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केन्दुझर में एक समारोह में वो अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से सैंडल बंधवाते दिखे।केन्दुझर जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बेहरा मुख्य अतिथि थे। मंत्री जी ने इस वीडियो के वायरल होने पर कहा कि ''मैं एक वीआईपी हूं। मैंने झंडा फहराया, उसने (पीएसओ ने) ऐसा नहीं किया।''