री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा शनिवार को पवित्र छड़ी मुबारक के दशनामी अखाड़ा से पहलगाम पहुंचने के साथ ही अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गई है । पहलगाम के लिए प्रस्थान करने से पूर्व दशनामी अखाड़ा स्थित श्री अमरेश्वर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और जय बाबा बर्फानी के जयघोष के बीच छड़ी मुबारक की पूजा हुई। इस पूजा में बड़ी संख्या में संत महात्मा और श्रद्धालु शामिल हुए। इसके बाद शनिवार सुबह छह बजे छड़ी मुबारक को अपने विश्राम स्थल दशनामी अखाड़ा से लेकर महंत दीपेंद्र गिरी की अगुवाई में श्रद्धालुगण पावन अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुए ।