¡Sorpréndeme!

आज रियो ओलंपिक में उत्तराखंड के वॉक रेसर मनीष रावत से उम्‍मीद

2016-08-12 68 Dailymotion

शुक्रवार जब रियो ओलंपिक की 20 किमी वॉक रेस का फाइनल शुरू होगा, तब दून में बैठे एक द्रोणाचार्य की निगाहें अपने शिष्य पर टिकी होंगी। इस उम्मीद से कि वह पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगा और उन्हें गौरवान्वित महसूस करने का मौका देगा। पहली बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तराखंड के वॉक रेसर मनीष रावत के प्रशिक्षक अनूप बिष्ट इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।